(किसानों की फसल कटाई एवं मढ़ाई में कोई परेशानी ना हो इसलिए)
लॉक डाउन में भी खुलेगी कृषि यंत्र की दुकानें- जेपी सिंह
लखनऊ 6 अप्रैल कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक जेपी सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार 15 अप्रैल से गेहूँ की खरीद प्रारम्भ करने जा रही है उपरोक्त स्थिति में किसानों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए उन्होंने सभी मण्डी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र की मण्डियों में माइश्चर मीटर विनोइंग फैन तराजू पेयजल प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और प्रति कुन्तल की खरीद पर ₹20 अतिरिक्त बोनस किसानों को दिया जाए।
उन्होंने स्पष्ट आदेश अधिकारियों को देते हुए बताया ऐसी स्थिति में मैकेनिक एवं ऑटो पार्ट्स की दुकान एक लॉकडाउन में भी दुकानदारों को खोलने दी जाए। इससे किसानों के कृषि यंत्रों की टूट-फूट की मरम्मत कराई जा सके उन्होंने यह भी बताया गेहूँ की खरीद 5 अप्रैल से कुछ स्थानों पर प्रारम्भ कर दी गई थी । लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी स्थानों पर खरीदारी नहीं की जा रही थी जो अब सरकार 15 अप्रैल से प्रारम्भ कर सकती है।
लॉक डाउन में भी खुलेगी कृषि यंत्र की दुकानें- जेपी सिंह